
धनबाद जिला स्थित गोमो आरपीएफ की टीम ने बुधवार को अप पुरूषोत्तम एक्सप्रेस से लगभग 25 किलो अवैध गांजे के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिसिया पूछताछ में महिला ने बताया कि भुवनेश्वर से डेहरी ओनसोन लेकर गांजा लेकर जा रही थी। आरपीएफ की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गोमो स्टेशन पर ट्रेन के साधारण बोगी से बरामद किया । धनबाद रेलवे के कार्यपालक दंण्डाधिकारी बी के सहदेव, आरपीएफ इंस्पेक्टर संतोष कुमार झा, सब इंस्पेक्टर राधा कुमारी, आनंद आलोक,साकिब आलम,बिनोद सिंह,प्रभात सिंह,सुनील कुमार,तथा गोमो जीआरपी थाना प्रभारी एस खान समेत कई मौजूद थे।