
राज्य सरकार पुलिस व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए लगातार काम कर रही है। इसी क्रम में बरवाअड्डा थाना, जो वर्षों से बाजार समिति परिसर में संचालित हो रहा था, आज अपने नए भवन जोड़ापीपल में स्थानांतरित हो गया। नए भवन का विधिवत उद्घाटन सिंदरी विधायक चन्द्रदेव महतो, धनबाद उपायुक्त आदित्य रंजन एसएसपी प्रभात कुमार और सैकड़ों स्थानीय लोगों की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर विधायक चन्द्रदेव महतो ने कहा कि थाना भवन बनने से पुलिस कर्मियों को कार्य करने में बेहतर सुविधा मिलेगी। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि भवन और सुविधाओं में जो भी कमियां हैं, उन्हें जल्द दूर किया जाएगा।डीसी आदित्य रंजन ने कहा कि आधुनिक और सुसज्जित थाना भवन बनने से पुलिस की कार्यकुशलता और जनता को मिलने वाली सेवा में सुधार होगा। स्थानीय लोगों ने भी नए भवन को लेकर संतोष जताया और इसे सुरक्षा व्यवस्था के लिए सकारात्मक कदम बताया।