वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार पुलिस की पाठशाला जागरूकता अभियान के तहत बरवाअड्डा थाना पुलिस ने शनिवार को गांधी स्मारक आदिवासी प्लस टू उच्च विद्यालय यादवपुर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा, साइबर अपराध से बचाव और यातायात नियमों की जानकारी दी गई।पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों ने बच्चों को समझाया कि सड़क पर चलते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है। उन्हें हेलमेट और सीट बेल्ट के महत्व के बारे में बताया गया। साथ ही यातायात संकेतों की पहचान और उनके पालन की आवश्यकता पर जोर दिया गया।पुलिस टीम ने बच्चों को साइबर अपराध के खतरों से भी आगाह किया। मोबाइल और इंटरनेट का सुरक्षित उपयोग कैसे किया जाए, अनजान लिंक या संदेश पर क्लिक न करने, पासवर्ड को गुप्त रखने और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना देने जैसी महत्वपूर्ण बातें साझा की गईं।थाना प्रभारी रजनीकान्त पाण्डेय ने बच्चों से कहा कि वे स्वयं सतर्क रहें और अपने परिवार व आसपास के लोगों को भी इन नियमों के बारे में बताएं। पुलिस का मानना है कि छोटे बच्चों को बचपन से ही जागरूक करने पर भविष्य में दुर्घटनाओं और अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकता है।विद्यालय प्रबंधन और बच्चों ने बरवाअड्डा पुलिस का धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे अभियान से छात्रों को वास्तविक जीवन में सुरक्षा के उपाय सीखने का अवसर मिलता है।