
झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति ने उपायुक्त को ज्ञापन दिया धनबाद: गुरुवार को झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति के सभापति सुजीत रंजन के नेतृत्व में धनबाद के उपायुक्त माधवी मिश्रा को ज्ञापन पत्र दिया गया। समिति के प्रवक्ता ने बताया इस पत्र देने का मूल उद्देश्य ये था कि हमारे शिक्षा मंत्री द्वारा बंगला भाषा या बांग्ला पुस्तक को पठन-पाठन में शामिल करने में अनिच्छा प्रकाश करना और दूसरी कारण ये भी है कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी का नाम बदल दिया गया। ये नाम किसी का भी हो हमे कोई मतलब नहीं है लेकिन डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जो कि एक स्वाधीनता संग्रामी, एक बांग्ला भाषा के प्रशंसक थे।उनका नाम बदलना बंगाली जाती के ऊपर ये एक ठेस पहुंचा है। ज्ञापन देने में संस्था के संस्थापक बेंगू ठाकुर, भवानी बनर्जी, सुजीत रंजन, गोविन्दो ठाकुर, समीर सरकार, पप्पू सूत्रधर, पार्थो सारथी दत्ता उपस्थित थे।