अयोध्या धर्म नगरी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अयोध्या आई हॉस्पिटल ने पंचकाेसी एवं चाैदहकाेसी परिक्रमा में स्टाल लगाकर परिक्रमार्थियों काे चाय प्रसाद बांटा। चाय पीकर परिक्रमार्थियाें ने अपने-अपने परिक्रमा की थकान मिटाई। यह निशुल्क चाय प्रसाद वितरण शिविर तुलसीबाड़ी के सामने परिक्रमा मार्ग पर लगाया था। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं, परिक्रमार्थियों ने चाय प्रसाद ग्रहण किया। अयोध्या आई हॉस्पिटल की तरफ से चाय वितरण का शिविर भाेर से शुरु हाेकर देररात्रि तक चलता रहा। तब तक कई हजार परिक्रमार्थी और श्रद्धालुगण चाय पी चुके थे। इस माैके पर अयोध्या आई हॉस्पिटल के मैनेजर लक्ष्मी कांत मिश्रा, डॉ राकेश पांडेय, अखिलेश पांडेय, दीपक कुमार, रवि मिश्रा, महेश सिंह राकेश वर्मा,समेत समस्त स्टाफ माैजूद रहा। अयोध्या आई हॉस्पिटल के मैनेजर लक्ष्मी कांत मिश्रा ने बताया कि कार्तिक शुक्ल एकादशी को देवोत्थानी एकादशी कहा जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान विष्णु योगनिद्रा से जागते हैं और सृष्टि के संचालन का कार्य पुनः आरंभ करते हैं। यही कारण है कि इस तिथि को अत्यंत शुभ और पुण्यदायी माना गया है। मान्यता है कि जो भक्त देवोत्थानी एकादशी के दिन श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में पंचकोसी परिक्रमा करता है, उसके समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं और जीवन में सुख, समृद्धि तथा मोक्ष की प्राप्ति होती है। साथ ही साथ इस दिन स्नान-दान का भी बड़ा महत्व है। इससे अपार पुण्य की प्राप्ति हाेती है।