अयोध्या:14 कोसी और पंचकोसी परिक्रमा को लेकर परिक्रमा पथ का जिलाधिकारी और एसएसपी ने किया निरीक्षण।परिक्रमा पथ की दुश्वारियां को शीघ्र समाप्त करने का दिया निर्देश।14 कोसी और पंचकोशी परिक्रमा मार्ग का चल रहा है निर्माण कार्य।अक्षय नवमी को होती है 14 कोसी परिक्रमा तो देवोत्थानी एकादशी को किया जाता है पंचकोसी परिक्रमा।29 अक्टूबर को 4:51 सुबह शुरू होगी 14 कोस की परिक्रमा, 30 अक्टूबर को शाम 4:40 पर होगी समाप्त।31 अक्टूबर को शुरू होगी 5 कोस की परिक्रमा, सुबह 4:04 पर होगी प्रारंभ और 1 नवंबर की रात्रि 2:57 पर होगी समाप्त।