धनबाद: सोमवार को लाईट हाऊस रिसॉर्ट में शरदीय वनभोज काफ़ी धूम धाम से मनाया गया , जिसमें शहर के विभिन्न स्थानों से सैंकड़ों महिलाओं एवं बच्चो ने भाग ले काफ़ी मौज मस्ती की ।आज के प्रोग्राम को अहले सुबह कुहासा एवं ठंड ने मौसम खुशनुमा कर दिया फिर 11 बजे के बाद सूर्य देव की कृपा हुई और सबों ने खासकर मातृशक्ति एवं बच्चों ने डीजे की धुन पर डांस का भरपूर आनन्द उठाया । कार्यक्रम में शीतल पेय, स्टार्टर स्नैक्स , बच्चों के लिए हेल्दी सूप एवं चाय के साथ- साथ चलने से सभी पार्टिसिपेंट्स काफ़ी लंबे समय तक मौज मस्ती करते रहे । प्रोग्राम में म्यूज़िकल चेयर , बच्चों के लिए पासिंग द बॉल आदि का बहुत एंजॉय किया । सभी ने खाने में गरम-गरम वेज – नॉन वेज का स्वादिष्ट भोजन का लुफ्त उठाया। शाम में बॉन फायर में का भी इंतजाम था जिसे सभी ने काफ़ी सराहा । कार्यक्रम की आयोजिका श्रीमती सुधा सहाय ने बताया कि समय-समय पर इस तरह के प्रोग्राम होने एवं बच्चों के संग परिवार एवं दोस्तों का एक जगह पर मिलने का मजा ही कुछ और है । श्रीमती सहाय ने सभी को कार्यक्रम में आने एवं सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से ऊषा दत्ता, संगीता संदवार, सरिता शर्मा, नीलम शर्मा, ज्योति राणा, कविता पाठक, संजना सिंह, चित्रा सिंहा, वंदना चौरसिया, कंचन, गुड्डू , शिंकु सिंहा, मंजू साव, श्वेता ठाकुर, अल्पना श्रीवास्तव, वंदना दाव, निरुपा खत्री, रूपा , कविता सिंह, सुनैना, ज्योति, मीनाक्षी, रश्मि, पिंकी सिंह शानविका, श्रद्धा आदि मौजूद रहीं।