भारत रत्न, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के पावन अवसर पर झरिया विधानसभा स्तरीय अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन झरिया विधायक माननीय रागिनी सिंह के द्वारा आर.एस. गार्डन, इंदिरा चौक फूलारीबाग, झरिया में भव्य एवं अनुशासित वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।इस गरिमामयी कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोकारो के पूर्व विधायक श्री बिरंची नारायण जी, धनबाद के लोकप्रिय सांसद श्री ढुल्लू महतो जी तथा धनबाद के पूर्व सांसद श्री पशुपतिनाथ सिंह जी की प्रेरक उपस्थिति से सम्मेलन को वैचारिक दिशा और हुए नई ऊर्जा मिली।कार्यक्रम में भाजपा धनबाद जिला के पदाधिकारीगण, झरिया विधानसभा अंतर्गत सभी मंडलों के पदाधिकारी, वरिष्ठ नेतागण तथा वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कार्यकर्ताओं की सक्रिय और समयबद्ध सहभागिता रही, जिससे यह आयोजन अत्यंत सफल रहा।अटल जी के विचारों, उनके आदर्शों और राष्ट्र के प्रति उनके समर्पण को आत्मसात करने का यह अवसर हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत बना। इस सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित अतिथियों, भाजपा जिला एवं मंडल के पदाधिकारियों तथा समस्त कार्यकर्ता साथियों का हृदय से आभार एवं धन्यवाद। इस दौरान मुख्य रूप से धनबाद भाजपा जिला अध्यक्ष श्रवण राय भाजपा के वरिष्ठ नेता हरीश जोशी समेत कई वरिष्ठ कनिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण मौजूद रहे।