कानपुर कल्याणपुर में ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिस से बीजेपी नेता बताने वाले युवक को उलझना पड़ा भारी*✍️दबंग बीजेपी नेता के यातायात पुलिस से अभ्रदता करने पर उच्च अधिकारियों ने खबर का संज्ञान लेते पीड़ित यातायात गार्ड की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा हुआ पंजीकृत..!!**✍️अब देखना यह है कि उक्त प्रकरण में शातिर बीजेपी नेता धीरेंद्र सेंगर पर कब होगी कड़ी कार्यवाही!!*