धनबाद। लोक आस्था के महापर्व छठ के मौके पर घर जाने वालों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने धनबाद से पटना के लिए विशेष ट्रेन चलाई। यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए धनबाद रेल मंडल ने शुक्रवार रात 8:30 बजे और रात सवा 9 बजे के बीच पटना के लिए स्पेशल ट्रेनें रवाना कीं। ये ट्रेनें गोमो, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, जहानाबाद और तारेगना होते हुए पटना पहुंचेंगी।धनबाद रेलवे स्टेशन पर सुबह से ही यात्रियों की लंबी कतारें देखी गईं। भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे ने विशेष प्रबंध किए। आरपीएफ और जीआरपी के जवानों को सभी प्लेटफॉर्मों पर तैनात किया गया है। स्टेशन परिसर में स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था और पानी की आपूर्ति पर विशेष ध्यान दिया गया।धनबाद रेल मंडल के डीआरएम अखिलेश मिश्रा ने बताया कि पटना की ओर जाने वाले यात्रियों की भारी संख्या को देखते हुए विशेष छठ स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं। छठ पर्व के दौरान कुल 26 जोड़ी विशेष ट्रेनें संचालित की जा रही हैं, जिनमें से 19 ट्रेनों का ठहराव धनबाद रेलवे स्टेशन पर होगा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और यात्री सुरक्षित व सुगमता से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।स्पेशल ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्री बेहद खुश दिखे। उन्होंने कहा कि ट्रेन में अपेक्षाकृत कम भीड़ थी, जिससे यात्रा आरामदायक रही। पटना जा रहे बुजुर्ग यात्री विजय कुमार सिंह ने कहा कि शुक्रवार को भीड़ के कारण वे लौट गए थे, पर आज स्पेशल ट्रेन से आसानी से सफर कर पा रहे हैं। वहीं, यात्री मुस्कान ने कहा कि रेलवे का यह कदम सराहनीय है और इससे छठ मनाने जा रहे लोगों को बड़ी राहत मिली है। यात्रियों ने रेलवे प्रशासन के इस त्वरित निर्णय के लिए आभार व्यक्त किया।