गोसाईडीह साबलपुर रोड स्थित जन आरोग्यम मेडिकल के तत्वावधान में ए .एस.जी. आई हॉस्पिटल अशोक नगर, धनसार के द्वारा मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 100 से अधिक मरीजों के आंखों की जांच की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में संचालक सह फार्मासिस्ट नीतीश कुमार साह एवं मनीष कुमार साह, सतीश कुमार साह, अविका, ईशान, संजीव झा, शशी झा, भोला, गणेश आदि लोगों का सराहनीय सहयोग रहा।