
आज दिनांक 5 अगस्त झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति धनबाद के द्वारा झारखंड आंदोलन के नायक पुर्व मुख्यमंत्री दिशाम गुरु श्री शिबू सोरेन जी का एक शोक सभा का आयोजन किया गया। दिशाम गुरु शिबू सोरेन जी का निधन झारखंडवासियों के लिए एक बहुत बड़ा क्षति है वह एक महान सामाजिक नेता थे जिन्होंने अपने जीवन को देश और समाज की सेवा के लिए समर्पित कर दिया था। उनका जीवन संघर्ष से लेकर समाज सेवा तक एक मिसाल था। वाह बांग्ला भाषा को दिल से चाहते थे 2023 में तत्काल रेल मंत्री और मुख्यमंत्री झारखंड, को पत्र देकर उन्हें सारा स्टेशन के नाम हिंदी के साथ-साथ बांग्ला भाषा में लिखने का भी अनुरोध किया था।हम लोग बांग्ला भाषा के लिए लड़ने वाले एक महान योद्धा को खो दिए। आज के अनुष्ठान में सभी वक्ताओं ने शोक प्रकट किया, कि हम लोग एक बांग्ला भाषी प्रेमी को खो दिए । संस्था के संस्थापक बेगूं ठाकुर ने भी शोक व्यक्त किया।आज की सभा में झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति के राज्य उपसभापति श्री भवानी बंदोपाध्याय, धनबाद जिला अध्यक्ष श्री सुजीत रंजन मुखर्जी, सचिव श्री पार्थ सारथी दत्ता, अशोक कुमार पाल, शिबू चक्रवर्ती, गोविन्दो ठाकुर, प्रणब डे, श्यामल रॉय, शैलेन्द्र नाथ दत्ता, तरुण गोस्वामी