धनबाद. कोयला नगरी के बाघमारा में स्थित BCCL ब्लॉक दो क्षेत्र के न्यू मधुबन वाशरी के सेलो पॉइंट में शुक्रवार की रात्रि करीब 11.30 बजे हुए बड़े हादसे ने बीसीसीएल में कतिपय रूप से फैले भ्र्ष्टाचार की कलई खोलकर रख दी है बताते चले की करोड़ों की राशि से निर्मित न्यू मधुबन वाशरी के 3 सेलो पॉइंट में एक सेलो का ढांचा कन्वेयर वेल्ट समेत (करीब 200 फीट ऊंचा तथा 40 फीट चौड़ा) ताश के पत्तों की तरह भड़भड़ा कर नीचे गिर गया. बताते चले की 3 नंबर सेलो के ऊपर में धर्मेंद्र ठाकुर नामक एक मजदूर फंसा था जिसे रेसक्यू कर सुरक्षित निकाल लिया गया. घटना को लेकर BCCL ब्लॉक दो के जी एम कुमार रंजीव ने कहा की घटना की जांच कराई जाएगी तथा दोषी लोगो पर कार्रवाई की जाएगी. घटनास्थल पर हज़ारों लोगो की भीड़ जमा रही. बताते चले की इस घटना के बाद घटना स्थल पर भारी अफरा -तफरी का माहौल था. एक सेलो पॉइंट के नीचे कुछ कर्मी सो रहे थे. तेज़ आवाज सुनकर वहाँ से भागे. एक दो कर्मी जान बचाते हुए वहाँ स्थित एक तालाब में कुद गए. जिससे उन्हें चोट भी लगी. इस बीच सेलो में फंसे एक मजदूर धर्मेंद्र ठाकुर को निकालने के लिए बोकारो से किरान दमकल व रेसक्यू टीम बुलाया गया. मौके पर बीसीसीएल की रेसक्यू टीम भी बचाव कार्य में लगी रही. घटना की सूचना मिलने पर बाघमारा के विधायक शत्रुघ्न महतो अपने समर्थकों के साथ घटनास्थल पर पहुँचे. उन्होंने बीसीसीएल के जीएम एजीएम और प्रशासनिक अफसरों को घटना को लेकर फटकार लगाई. उन्होंने घटना को लेकर बीसीसीएल अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाए. उन्होंने इस वाशरी का निर्माण करने वाले संबंधित ठेकेदार पर कार्रवाई किये जाने की बात कही. मालूम हो की न्यू मधुबन वाशरी का निर्माण एच ई सी कंपनी को दिया गया था. सूत्रों के मुताबिक एच ई सी के द्वारा छोटे ठेकेदारों को पेटी कॉन्ट्रेक्ट के तहत कुछ निर्माण कार्य दिया गया. जिसमें घोर लापरवाही बरती गई. जिसका परिणाम आज खुलकर सामने आया. बताते चले की न्यू मधुबन वाशरी में हुए इस हादसे से बीसीसीएल को भारी आर्थिक क्षति पहुंची है. इसके साथ ही वाशरी का तमाम कार्य ठप पड़ गया है. कुल मिलाकर प्रबंधन की नजर अब पुराने मधुबन वाशरी पर टिक गई है.