
धनबाद : मनईटांड़ श्रीश्री गणेश पूजा समिति के तत्वावधान में हरि मंदिर परिसर में गणपति उत्सव का आयाेजन किया जाएगा। आयोजन को लेकर मंदिर समिति की ओर से रविवार को बैठक किया गया। अध्यक्षता पूजा समिति के कोषाध्यक्ष रवि सोनी ने किया। उन्होंने बताया कि इस बार धूमधाम से चार दिनों तक गणपति उत्सव का आयोजन किया जाएगा। प्रथम दिन 27 अगस्त की सुबह 10 बजे पुजारी प्रवीण मिश्रा के सानिध्य में पूजा का आयोजन किया जाएगा। संध्या के सात बजे आरती कर प्रसाद वितरण किया जाएगा। दूसरे दिन 28 अगस्त को संध्या में श्याम भजन किया जाएगा। तीसरे दिन सुबह में पूजन कार्यक्रम के बाद भक्तों के लिए महाप्रसाद का व्यवस्था किया गया है। अंतिम दिन 30अगस्त को दोपहर दो बजे के बाद प्रतिमा का विशर्जन किया जाएगा। रवि सोनी ने बताया कि पूजा में भगवान गणेश को 151केजी लड्डू का भोग अर्पित किया जाएगा। पूजा आयोजन को लेकर पंडाल पूरी तरह थीम का काम किया जाएगा, इको फ्रेंडली होगा। बारिश के मौसम के कारण पंडाल को वाटर प्रूफ बनाया जाएगा। पंडाल के अंदर व बहार साज-सज्जा के लिए आकर्षक पुष्प व विद्युत सज्जा किया जाएगा। कार्यक्रम का सफल बनाने में अध्यक्ष राकेश सिंह, उपाध्यक्ष संजय सिंह, ब्रजेश सिंह, सचिव सप्पू महतो, पूजा इंचार्ज विकेश भगत, शुभम साव सोनू, सिंह, दीपक प्रमाणिक, कुंदन कुमार, रंजीत रवानी आदि।