
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) में मुख्य समारोह आयोजित किया जाएगा।मुख्य समारोह में सीआरपीएफ, सीआईएसफ, आरपीएसएफ, जैप 3, जिला सशस्त्र पुलिस बल (पुरुष), जिला सशस्त्र पुलिस बल (महिला), गृहरक्षक वाहिनी, ग्रामीण पुलिस, एनसीसी (पुरुष), एनसीसी (महिला), भारतीय स्काउट एंड गाइड सहित 11 प्लाटून परेड में हिस्सा लेंगे।