धनबाद :गुरुवार को धनबाद राउंड टेबल 342 द्वारा सरायढेला स्थित कल्याणी डायग्नोस्टिक सेंटर के सहयोग से मीडिया कर्मियों के लिए एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पत्रकारों के लिए कई तरह की उन्नत जांच सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। कल्याणी डायग्नोस्टिक सेंटर के एडमिन पार्टनर एवं धनबाद राउंड टेबल के टेबलर अनूप गोयल ने बताया कि इस बार शिविर को विशेष रूप से व्यापक बनाया गया है। इसमें सीबीसी, एलएफटी, केएफटी, शुगर रैंडम और लिपिड प्रोफाइल जैसी जांचें पूरी तरह निःशुल्क की गयीं हैं। उन्होंने कहा कि पहले केवल बेसिक हेल्थ चेकअप किया जाता था, लेकिन अब एक संपूर्ण पैकेज के रूप में ये जांचें मीडिया कर्मियों की सुविधा के लिए लाई गई हैं।वहीं, डॉ. शिल्पी कुमारी ने मीडिया प्रतिनिधियों को जांच से संबंधित आवश्यक जानकारी दी।कार्यक्रम में कल्याणी डायग्नोस्टिक सेंटर के एडमिन पार्टनर पंकज गोयल, प्रकाश कुमार, सुमित अग्रवाल और धनबाद राउंड टेबल के टेबलर अनूप गोयल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।