धनबाद : जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर ट्रैफिक पुलिस की सख्ती का असर अब साफ-साफ दिखाई देने लगा है। जिले में करीब 95 प्रतिशत बाइक सवार अब हेलमेट पहन रहे हैं, जबकि पीछे बैठने वाली सवारी के लिए भी हेलमेट पहनना अब अनिवार्य कर दिया गया है। ट्रैफिक विभाग ने इसे पूरी तरह लागू करने के लिए सघन जांच अभियान भी शुरू किया है।इसी कड़ी में शुक्रवार को रणधीर वर्मा चौक पर ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान न केवल बाइक सवारों की जांच की गई, बल्कि ऑटो और टोटो चालकों के लाइसेंस, पंजीकरण और आयु प्रमाण की भी जांच की गई। जांच में 100 से अधिक लोगों का फाइन काटा गया।इस संबंध में ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि जिले में हेलमेट जागरूकता और चालान कार्रवाई के संयुक्त प्रयास से अब लगभग हर चालक हेलमेट पहन रहें हैं। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक विभाग का लक्ष्य शत-प्रतिशत नियम अनुपालन सुनिश्चित कराना है। अब सेकेंड सवारी को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य किया गया है। उन्होंने कहा जो नियमों का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा विभाग का उद्देश्य दंड देना नहीं, बल्कि लोगों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनें और पीछे बैठे सवारी को भी हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करें।