बीते दो दिन पूर्व थाना हनुमंत विहार क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली रेनू सोनकर पत्नी राजेश सोनकर निवासिनी 1836/1850 KDA कॉलोनी थाना हनुमंत विहार कानपुर नगर उम्र करीब 50 वर्ष की एक दुकान जिसमें कॉस्मेटिक व जनरल स्टोर की दुकान रखकर अपना परिवार जीवन यापन कर रही थी..अचानक से आग लग गई जिससे उसका सारा सामान जलकर खाक हो गया इस सूचना पर थाना हनुमंत बिहार प्रभारी राजीव सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर आग बुझाई एवं भौतिक सूचना दर्ज कर पीड़ित रेनू सोनकर की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया..और थाना प्रभारी हनुमंत विहार राजीव सिंह ,चौकी प्रभारी अर्रा छत्रपाल सिंह, मिशन शक्ति प्रभारी महिला उ0नि0 अनुज कुमारी एवं हनुमंत विहार थाना के समस्त कर्मचारियों के सहयोग से रु-30000 की धनराशि इकट्ठा कर रेनू सोनकर को उपलब्ध कराए गए जिससे वह अपना दुकान पुन शुरू कर सकें..।