धनबाद : बार एसोसिएशन धनबाद के लाइब्रेरी हॉल में नोटरी मजिस्ट्रेटों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नोटरी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार सिन्हा ने की। इस दौरान सर्वसम्मति से नोटरी संघ, धनबाद का गठन किया गया।नवगठित संघ में अरुण कुमार सिन्हा को अध्यक्ष, कुन्दन कुमार वर्मा को उपाध्यक्ष, हीरालाल चौहान को सचिव, राजन डॉन को सह सचिव एवं मीडिया प्रभारी, जगरनाथ महतो और अनिता कुमारी शर्मा को संगठन सचिव, अनूप कुमार साव को कोषाध्यक्ष तथा कामेश्वर मंडल को सह कोषाध्यक्ष चुना गया।इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में कमल कुमार गुप्ता, जितेंद्र प्रसाद कर्ण, अंजनी सिन्हा, सुब्रतो कुमार मुखोपाध्याय, मोहनदास गुप्ता, सुजीत कुमार गुप्ता, मोहन चन्द्र महतो, सुदीप्ता दत्ता, नरेश प्रसाद, बलिराम यादव और चक्रपाणि झा का चयन किया गया।बैठक में उपस्थित नोटरी मजिस्ट्रेटों ने नवगठित संघ के माध्यम से न्यायिक एवं सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।