*लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का किया वितरण*उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन ने आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सेवा का अधिकार सप्ताह में आज बाघमारा प्रखंड के कांड्रा पंचायत में आयोजित शिविर का औचक भ्रमण किया।उपायुक्त ने शिविर के प्रत्येक स्टॉल का निरीक्षण किया। कर्मियों को आम लोगों की समस्या से संबंधित आवेदन प्राप्त कर त्वरित समाधान करने, राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजना के आवेदन भरने में ग्रामीणों की सहायता करने का निर्देश दिया।उपायुक्त ने बच्चों को अन्नप्राशन कराया। साथ ही लाभुकों के बीच स्वेटर, जॉब कार्ड, पेंशन, आय, जाति, आवासीय प्रमाण पत्र सहित अन्य परिसंपत्तियों का वितरण किया। वहीं अपने संबोधन के दौरान उपायुक्त ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि सभी आवेदनों का समय पर निष्पादन किया जाएगा। कहा कि राज्य सरकार की सोच है कि हर हकदार को उसका अधिकार मिले। उन्होंने शिविर में ग्रामीणों के लिए की गई व्यवस्था की सराहना की।इस अवसर पर उपायुक्त श्री आदित्य रंजन के साथ निदेशक डीआरडीबी श्री राजीव रंजन, बाघमारा के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, मुखिया, जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।