
हरहुआ (वाराणसी):पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ वाराणसी एवं आदर्श फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में हरहुआ विकास खंड अंतर्गत ग्राम सभा चक्का स्थित सोमेश्वर महादेव परिसर में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत योगाभ्यास से हुई, जिसका नेतृत्व मुंबई से अवकाश प्राप्त शिक्षक चंद्रबली चौबे ने किया। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को विभिन्न योगासनों का अभ्यास करवाया और योग को अपनी जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा बनाने का आग्रह किया।इस अवसर पर पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ वाराणसी के जिला संयोजक सूबेदार मेजर आनरेरी गुलाब चंद्र त्रिपाठी ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संयुक्त राष्ट्र सभा में प्रस्तावित कर की गई थी, जिसे आज वैश्विक स्तर पर अपनाया गया है।आदर्श फाउंडेशन के सचिव सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम सभी योग से जुड़ें। नियमित योगाभ्यास से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि मानसिक शांति भी प्राप्त होती है।कार्यक्रम में उपस्थित धर्मगुरु धर्मराज तिवारी, कमांडर सतीश यादव, तथा इंडियन स्कूल मस्कट के हिंदी विभाग के वरिष्ठ व्याख्याता सुधाकर त्रिपाठी ने भी योग के लाभों पर अपने विचार व्यक्त किए और समाज को इसके प्रति जागरूक करने का आह्वान किया।कार्यक्रम में भाग लेने वालों में मुख्य रूप से:सुधाकर त्रिपाठी,चंद्र प्रकाश चौबे,रमेश पांडेय,सुरेंद्र कुमार चौबे,राजेश चौबे, विजय शंकर चौबे,कमांडर सतीश यादव, कैप्टन मुन्ना पाल, अंकित चौबे, विनोद चौबे,परमानंद चौबे,कमला कांत चौबे, रोशन चौबे, नागेश चौबे, धर्मेंद्र चौबे, संतोष चौबे, देवेश चौबे, जितेंद्र तिवारी, गगन कुमार चौबे, सत्यम चौबे, कल्लू चौबे, अवधेश चौबे,नीरज त्रिपाठी, श्यामबली चौबे, राहुल त्रिपाठी, प्रिंस त्रिपाठी, आदर्श त्रिपाठी, छोटू तिवारी, विद्याधर चौबे, शिव पाल, अभिषेक त्रिपाठी, बसंत लाल गुप्ता, शिवांस त्रिपाठी, तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।