
प्राथमिक विद्यालय, (सिकंदरपुर) और गरीब सहायक एवं उत्थान समिति के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों, बच्चों, शिक्षकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री महेश प्रसाद एवं शिक्षा मित्र श्री कमलेश कुमार सिंह ने किया। उन्होंने उपस्थित लोगों को योग के महत्व से अवगत कराते हुए योगाभ्यास कराया। महेश प्रसाद ने कहा“योग शरीर और मस्तिष्क को संतुलन में लाकर प्रकृति से जोड़ने का एक प्रभावकारी माध्यम है। यह न केवल शरीर की आकृति और श्वसन क्रिया को नियंत्रित करता है, बल्कि मानसिक एकाग्रता और कार्य क्षमता को भी बढ़ाता है। योग तनाव, चिंता और मानसिक अस्थिरता को दूर करने में मदद करता है।”कार्यक्रम में गरीब सहायक एवं उत्थान समिति के सदस्य संतोष कुमार कश्यप ने लोगों से प्रतिदिन योग करने की अपील किया और इसे अपने जीवनशैली में अपनाने का आग्रह किया।इस सामूहिक योग सत्र में मीरा देवी, इंद्रजीत कुमार सहित दर्जनों ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों ने भाग लिया और योग के महत्व को समझते हुए संकल्प लिया कि वे नियमित रूप से योग करेंगे।