
धनबाद : आईएसएम गेट के समीप सड़क पर दोनों ओर वाहन जांच अभियान चलाया गया.इस दौरान वाहन जांच में लगे यातायात पुलिस के जवानों ने बाइक चालक से लाइसेंस,प्रदूषण,डिक्की की जांच की,साथ ही चार पहियों वाहन की भी तलाशी ली गई.इस मौके पर सार्जेंट मेजर राकेश कुमार दुबे ने बताया कि अब तक लगभग 50 वाहनों की जांच की गई है,यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.