वाराणसी। बरेका महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह के दिशा-निर्देशन एवं प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश कुमार के कुशल नेतृत्व में दिनांक 19 सितम्बर 2025 को स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत केन्द्रीय चिकित्सालय, बरेका में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर श्री शिव प्रसाद गुप्त मंण्डलीय जिला चिकित्सालय, कबीरचौरा, वाराणसी के सहयोग से संपन्न हुआ। इस अवसर पर पुरूषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। विशेष रूप से बरेका महिला कल्याण संगठन की सदस्याएं श्रीमती अंजू गुप्ता, श्रीमती श्वेता सिंह, श्रीमती अर्चना तिवारी, चिकित्सालय कर्मचारी डॉ. मंजुषा रानी लाल, श्रीमती संजूलता गौतम, श्रीमती उपासना यादव एवं श्रीमती रत्ना सिंह ने रक्तदान कर महिला की समग्र भागीदारी और नारी सशक्तीकरण का प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया।प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश कुमार ने कहा कि – “रक्तदान जैसे पुनीत कार्य में समाज के सभी वर्गों को जागरूक होकर भाग लेना चाहिए, ताकि परिवार की मुख्य धुरी नारी सहित सभी जरूरतमंदों को समय पर सुरक्षित रक्त उपलब्ध कराया जा सके।” इस अवसर पर बरेका के चिकित्सक डॉ. विजय सिंह, डॉ. मिन्हाज अहमद, डॉ. संतोष कुमार मौर्या, डॉ. विशाल मिश्रा, डॉ. गौरव सिंह, डॉ. अभिषेक कुमार गुप्ता, श्री अमित गुप्ता, श्री सौरभ सागर तथा प्रधानाचार्य, बरेका इंटर कॉलेज श्री ए.के.माहेश्वरी ने भी रक्तदान कर समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य किया। इनके साथ ही रक्तदान शिविर में भारतीय रेलवे मजदूर संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री राधा बल्लभ त्रिपाठी, बरेका कर्मचारी परिषद सदस्य श्री धर्मेन्द्र कुमार सिंह तथा ओबीसी एसोसिएशन सदस्य श्री हरिशंकर यादव ने रक्तदान कर लोगों को प्रोत्साहित किया तथा बरेका कर्मचारी परिषद के संयुक्त सचिव श्री श्रीकांत यादव, कर्मचारी परिषद सदस्य श्री नवीन सिन्हा, श्री अमित कुमार व ओबीसी एसोसिएशन के सदस्य श्री अजय कुमार के अतिरिक्त उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री मनोज कुमार के साथ ही बरेका के अन्य अधिकारी व कर्मचारियों ने इस पुनीत कार्य के लिए जन-जागरूकता फैलायी, ताकि अधिक से अधिक लोग इस कार्यक्रम में रक्तदान कर सकें । इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 50 व्यक्तियों ने रक्तदान किया । शिविर की सफलता में चिकित्सा विभाग की टीम – वरिष्ठ मंडल चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. मौर्या, डॉ. मधुलिका सिंह, नर्सिंग अधिकारी कमला श्रीनिवासन, अंजना टौड, सीता कुमारी सिंह, संजू लता गौतम, तथा एच.ए. . सर्वश्री/श्रीमती रंजनी, श्री सूरज, श्री राकेश चौधरी तथा कबीरचौरा मंडलीय जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक अधिकारी डॉ. संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में उनकी टीम – नर्सिंग अधिकारी श्रीमती मीना श्रीवास्तव, एल.टी. श्री बद्री राम, श्री रमेश कुमार सिंह, जनसंपर्क अधिकारी श्री दीपक कुमार सिंह, काउन्सलर श्री विकास कुमार, वरिष्ठ लैब असिस्टेंट श्री सत्येन्द्र कुमार, लैब अटेन्डेन्ट श्री अभिषेक कुमार, श्री राजबली पाल, श्री सुशांत मोदनवाल एवं श्री शुभम मौर्या ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।