कमिश्नरेट वाराणसी में लंबित मामलों के निस्तारण को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। शनिवार को अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश कुमार सिंह ने थाना शिवपुर में प्रभारी निरीक्षक और सभी विवेचकों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य छह माह से अधिक समय से लंबित विवेचनाओं की प्रगति का परीक्षण और उनके त्वरित निष्पादन को सुनिश्चित करना था।समीक्षा गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) ने सभी विवेचकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक मामले में गुणवत्तापूर्ण विवेचना सुनिश्चित की जाए, ताकि न्याय प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब न हो। उन्होंने यह भी कहा कि जांच की गति तेज करें और निर्धारित समयसीमा में निष्पादन अनिवार्य रूप से पूरा करें।अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) ने यह भी जोर दिया कि गंभीर मामलों को प्राथमिकता दी जाए और प्रत्येक चरण का दस्तावेजीकरण सटीकता के साथ किया जाए। बैठक में लंबित मामलों के कारणों, चुनौतियों और उन्हें दूर करने की रणनीति पर भी विस्तृत चर्चा की गई।पुलिस कमिश्नरेट ने साफ संकेत दिया है कि भविष्य में लंबित विवेचनाओं को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी थानों को नियमित समीक्षा के आदेश दिए गए हैं।