नगर निगम वाराणसी द्वारा शहर में बढ़ती वायु प्रदूषण की चुनौतियों और प्रभावी वायु गुणवत्ता प्रबंधन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने की, जिसमें International Forum for Environment, Sustainability and Technology (iFOREST) तथा विभिन्न विभागों और बहु-हितधारकों ने सहभागिता की।बैठक में iFOREST द्वारा वाराणसी शहर की वर्तमान वायु गुणवत्ता स्थिति, प्रमुख प्रदूषण स्रोतों, डेटा आधारित चुनौतियों और सुधार हेतु चल रहे प्रयासों पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया गया। चर्चा का मुख्य उद्देश्य शहर के वायु गुणवत्ता प्रबंधन तंत्र को और अधिक मजबूत करना तथा दीर्घकालिक समाधान की दिशा में ठोस रणनीति तैयार करना रहा।iFOREST उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (UPPCB) एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यावरण निदेशालय के सहयोग से प्रदेशभर में वायु गुणवत्ता प्रबंधन को सुदृढ़ करने की दिशा में कार्य कर रहा है। वाराणसी को लेकर भी वैज्ञानिक डेटा, निगरानी तंत्र और समन्वित कार्ययोजना पर विशेष जोर दिया गया।बैठक में नगर निगम वाराणसी के अधिकारियों के साथ क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, क्षेत्रीय पीसीबी, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण वाराणसी, विद्युत सुरक्षा विभाग, जिला आपूर्ति विभाग, वाराणसी विकास प्राधिकरण, जल निगम (नगरीय), राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण सहित अन्य संबंधित विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।नगर आयुक्त ने सभी विभागों के बीच बेहतर समन्वय, डेटा साझा करने और जमीनी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि स्वच्छ वायु नागरिकों के स्वास्थ्य से सीधे जुड़ा विषय है, जिस पर नगर निगम निरंतर प्राथमिकता के साथ कार्य कर रहा है।