काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में हाल ही में हुई कार्यकारी परिषद (Executive Council) की आपात बैठक के निर्णयों का असर अब सामने आने लगा है। कुलसचिव कार्यालय की ओर से गुरुवार को जारी आधिकारिक आदेश के अनुसार विश्वविद्यालय में 14 महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर नई नियुक्तियां की गई हैं। इनमें चीफ प्रॉक्टर और छात्र अधिष्ठाता (Dean of Students Welfare – DSW) जैसे अहम पद शामिल हैं।चीफ प्रॉक्टर बदले गएआदेश के तहत महिला महाविद्यालय के केमिस्ट्री सेक्शन के प्रोफेसर संदीप पोखरिया को बीएचयू का नया चीफ प्रॉक्टर नियुक्त किया गया है। इससे पूर्व यह जिम्मेदारी प्रोफेसर शिव प्रकाश सिंह के पास थी। प्रोफेसर संदीप पोखरिया का कार्यकाल 31 दिसंबर 2027 तक रहेगा। विश्वविद्यालय प्रशासन को उम्मीद है कि उनके अनुभव से परिसर में अनुशासन और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा।छात्र अधिष्ठाता के पद पर नई जिम्मेदारीइसी क्रम में भौतिक विज्ञान विभाग के प्रोफेसर रंजन कुमार सिंह को छात्र अधिष्ठाता (DSW) नियुक्त किया गया है। इससे पहले यह पद प्रोफेसर ए.के. नेमा के पास था। प्रोफेसर रंजन कुमार सिंह का कार्यकाल भी 31 दिसंबर 2027 तक निर्धारित किया गया है। छात्र कल्याण, छात्र गतिविधियों के संचालन और विद्यार्थियों से जुड़ी समस्याओं के समाधान में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण मानी जा रही है।12 अन्य पदों पर भी फेरबदलइन प्रमुख नियुक्तियों के अलावा विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के 12 अन्य प्रोफेसरों को भी अतिरिक्त प्रशासनिक जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। बीएचयू प्रशासन के अनुसार, यह कदम शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में उठाया गया है।विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि कार्यकारी परिषद की आपात बैठक में लिए गए निर्णय संस्थान के समग्र हितों को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं। नई प्रशासनिक टीम से यह अपेक्षा की जा रही है कि वह शिक्षा की गुणवत्ता, परिसर अनुशासन और छात्र हितों से जुड़े मुद्दों पर प्रभावी ढंग से कार्य करेगी।