वाराणसी। कटिंग मेमोरियल इंटर कॉलेज, नदेसर में आयोजित परीक्षा के दौरान एक शिक्षक द्वारा नकल कराने का मामला सामने आया है। इस संबंध में कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री हरेंद्र कुमार की तहरीर पर थाना कैंट पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।पुलिस के अनुसार विनोद कुमार यादव पुत्र रामदेवर यादव, निवासी ग्राम अजोहीं थाना सिकरारा, जनपद जौनपुर, जो वर्तमान में ग्रामसेवक पद पर तैनात हैं तथा सहायक अध्यापक के रूप में कटिंग मेमोरियल कॉलेज में कार्यरत हैं, इम्प्लाइड प्रफिशिएंसी टेस्ट परीक्षा में शामिल होने पहुंचे थे। उनका रोल नंबर 6115862 बताया गया है।परीक्षा हॉल में संदेहास्पद गतिविधियों को देखते हुए जब विनोद कुमार यादव की तलाशी ली गई तो उनके पास से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस तथा एक नकल पर्ची बरामद हुई। प्राथमिक जांच में इस पूरे प्रकरण में अन्य लोगों की संलिप्तता भी सामने आने की बात कही जा रही है।शिक्षक की इस हरकत को सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के विरुद्ध मानते हुए पुलिस ने IPC की धारा 4/13(2) उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधन निवारण अधिनियम 2024 के तहत मुकदमा अपराध संख्या 669/25 पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।पुलिस का कहना है कि अभियुक्त की गिरफ्तारी और अन्य संभावित संबंधित लोगों की पहचान के प्रयास जारी हैं।