
वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार महोदय द्वारा आज ट्रैफिक थाना परिसर में ट्रैफिक जवानों व पदाधिकारियों को ब्रिफिंग दी गई। इस दौरान ट्रैफिक डीएसपी अरविन्द कुमार सिंह समेत ट्रैफिक के सभी पदाधिकारी व जवान मौजूद थे।एसएसपी महोदय द्वारा ब्रिफिंग के महत्वपूर्ण बिंदु* जनता के साथ दुर्व्यवहार नही करना है, शालीनता से वार्ता करनी है* यातायात व्यवस्था मे सुधार पहली प्राथमिकता है* सडक को जाम मुक्त रखना है* चौक चौराहों को अतिक्रमण मुक्त रखना है* वाहन जांच निरंतर जारी रखना है* बाइक पर सावर दोनों व्यक्ति के लिए हेलमेट अनिवार्य है* कार से ब्लैक फिल्म हटाना है, प्रेशर हॉर्न और ब्लिंकर भी हटाना है* सडक के बीच सवारी बस, टोटो, ऑटो को नही लगने देना है* बेहतर कार्य करने वाले पुरसकृत होंगे* ड्यूटी के दौरान अभद्रव्यावहार और लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जनता के प्रति संवेदनशील रहना है*जनता से महोदय की अपील है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए पुलिस का सहयोग करें।