धनबाद: लिंडसे क्लब एवं लाइब्रेरी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय “पौष पार्बन मेला”का शुभारंभ शुक्रवार की शाम भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बीसीसीएल धनबाद के सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल,विशिष्ट अतिथि प्रो. धीरज कुमार (डिप्टी डायरेक्टर, आईआईटी (आईएसएम) धनबाद) व चंद्रदेव महतो, विधायक सिंदरी, द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।इस अवसर पर मंच में लिंडसे क्लब एवं लाइब्रेरी के अध्यक्ष डॉ. अमलेंदु सिन्हा, सचिव सलिल विश्वास एवं सांस्कृतिक सचिव डॉ. देवयानी विश्वास , शर्मिला सिंहा , मनोज मजूमदार एवं अरुण बनर्जी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का मंच संचालन सुवर्णा बनर्जी ने किया।कार्यक्रम की शुरुआत क्लब सदस्यों द्वारा स्वागत गीत एवं बंगला गीतों की प्रस्तुति से हुई। इसके पश्चात ख्याति द्वारा प्रस्तुत भरतनाट्यम नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। मेले में पारंपरिक पौष पर्व से जुड़ी विविध मिठाइयों, स्नैक्स, पीठा, शाकाहारी एवं मांसाहारी व्यंजनों के साथ कुल लगभग 25 स्टॉल लगाए गए हैं। इनमें पौषे हुल्लोर, पीठा घर, पौष आहार, खाई-खाई, दार्जिलिंग मोमो, होमली फूड सर्विस, शुभ पौष पार्बन, उसारा, मेट्रो बजाज, संचिता साड़ी, सेयेश्री स्नैक्स, सेनको, महुआ बुटीक, जीनिस केक, न्यू माटीस फैशन, स्वादिष्ट बंगाली, सर्फ साइट, हंग्री के, वेन वैली मेंस स्पोर्ट्स सहित कई आकर्षक स्टॉल शामिल हैं। मेले में पहुंचे लोगों ने पारंपरिक बंगाली मिठाइयों एवं स्वादिष्ट शाकाहारी-नॉनवेज व्यंजनों का भरपूर आनंद लिया।उल्लेखनीय है कि यह पौष पार्बन मेला वर्ष 2019 से लगातार आयोजित किया जा रहा है। मेले के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्मारिका (सोवेनियर) का विमोचन मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, क्लब अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा किया गया।मुख्य अतिथि मनोज कुमार अग्रवाल ने अपने संबोधन में इस तरह के सांस्कृतिक आयोजनों की परंपरा को आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर बल देते हुए सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी।मेले के दौरान बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है, जिसमें सभी प्रतिभागी बच्चों को मेडल प्रदान किए जाएंगे, जबकि प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को विशेष पुरस्कार दिए जाएंगे।कार्यक्रम की आगामी कड़ियों में 20 दिसंबर को बंगाल के अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त लोकगायक निताई बाउल की प्रस्तुति होगी। वहीं 21 दिसंबर को कोलकाता की प्रसिद्ध बंगाल बैंड “मैनाक” एवं उनके साथियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।इसके अलावा 21 दिसंबर (रविवार) को सुबह 10 बजे से रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा।कार्यक्रम के अंत में क्लब अध्यक्ष डॉ. अमलेंदु सिन्हा ने मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। सचिव सलिल विश्वास ने सभी स्टॉल संचालकों, प्रायोजकों एवं आयोजन में सहयोग करने वाले कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।