आजसू पार्टी प्रमुख एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने धनबाद जिले में कोयला क्षेत्र में दो हादसों पर चिंता जताई है और दुःख व्यक्त किया है। श्री महतो ने केंद्र सरकार से मांग की है कि कोयला क्षेत्र में सुरक्षा मानदंडों की गंभीर अनदेखी की उच्चस्तरीय जांच की जाए। उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने सुरक्षा मानकों की अनदेखी की और लगातार सरकार, कोल इंडिया और प्रशासन का ध्यान दिलाया लेकिन इसपर अमल नहीं किया गया।उन्होंश्री महतो ने भू-धंसान की घटना में कई लोगों के दबे होने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। घटना बाघमारा के रामकनाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत बुटु बाबू बंगला के पास स्थित कुम्हार टोली मुंडा घोड़ा इलाके की है। जहां अवैध खनन के चलते भू-धंसान से भारी नुकसान हुआ है। इस दौरान मुंडा घोड़ा खटाल जमींदोज हो गया है। हादसे में खनन में लगे करीब 200 मजदूरों की दबे होने की आशंका जताई जा रही है। इसके अलावा बीसीसीएल कतरास क्षेत्र अंतर्गत अंबे माइनिंग आउटसोर्सिंग साइट पर हुई दर्दनाक दुर्घटना में छह मजदूरों की असामयिक मौत पर दुःख व्यक्त किया है और कहा है कि कोयला खनन क्षेत्रों में लापरवाही से हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसपर नियंत्रण हेतु व्यापक प्रणाली विकसित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कोल इंडिया को इन घटनाओं पर ध्यान देने की आवश्यकता है। इससे पूर्व भी कई हादसों की घटनाएं सामने आईं हैं, लेकिन इनपर नियंत्रण की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है।