धनबाद:रोटी बैंक यूथ क्लब धनबाद का 8वां स्थापना दिवस आज बड़े ही हर्षोल्लास और भव्यता के साथ संघर्षज्योति-2025 कार्यक्रम के रूप में साम्बोधि रिज़ॉर्ट, गोविंदपुर में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास उपस्थित रहे।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राज सिन्हा, शारदा सिंह, चंद्रशेखर अग्रवाल, देबासिस पाल, हरेंद्र सिंह, सुनेना किन्नर, बाबलू सिंह और पूनम निरज सिंह शामिल हुए।इस अवसर को और खास बनाने के लिए देश के 15 राज्यों तथा विदेश के 4 देशों से आए हुए प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।रोटी बैंक द्वारा पूरे वर्षभर निस्वार्थ भाव से समाजसेवा और नियमित भोजन वितरण में योगदान देने वाले लगभग 300 से 400 लोगों को सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि रघुवर दास ने रोटी बैंक यूथ क्लब के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि – “समाज में भूख और जरूरतमंदों की सेवा सबसे बड़ा धर्म है। रोटी बैंक ने इस दिशा में जो मिसाल कायम की है, वह सराहनीय और प्रेरणादायी है।”स्थापना दिवस के इस आयोजन में मौजूद सभी लोगों ने रोटी बैंक की टीम को बधाई दी और आगे भी इसी तरह समाजहित के कार्यों में जुड़े रहने का आह्वान किया।