सुसाइड नोट मिलने से मची खलबली..!!*✍️कमला पसंद और राजश्री पान मसाला के मालिक कमल किशोर की पुत्रवधू दीप्ति चौरसिया ने दिल्ली के वसंत विहार स्थित आवास में मंगलवार शाम खुदकुशी कर ली। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। दीप्ति की शादी 2010 में हरप्रीत चौरसिया से हुई थी, जिनके बारे में कहा जा रहा है कि उनकी दो शादियां हैंपति ने कर रखी दो शादिया ,प्राप्त जानकारी के अनुसार, दीप्ति की शादी वर्ष 2010 में कमल किशोर के बेटे हरप्रीत चौरसिया से शादी हुई थी। दोनों का एक 14 साल का लड़का भी है। बताया जा रहा है कि दीप्ति और हरप्रीत के रिश्तों में पिछले कुछ सालों से खटास चल रही थी। इसका कारण है कि हरप्रीत ने दो शादी कर रखी है। उसकी दूसरी पत्नी दक्षिण भारत के फिल्मों की अभिनेत्री है। दीप्ति चौरसिया के आत्महत्या केस की जांच दिल्ली की वसंत विहार पुलिस कर रही है।**✍️पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उन्होंने किसी पर आरोप नहीं लगाया है। सुसाइड नोट में लिखा गया है कि ‘अगर किसी रिश्ते में प्यार और विश्वास नहीं है तो फिर रिश्ते में रहने और जीने की वजह क्या है।’ हालांकि मृतका दीप्ति के स्वजन ने ससुराल पक्ष पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।*