कतरास: 23 सितम्बर को रामकनाली कोलियरी यूनियन कार्यालय में रामदास पांडे की अध्यक्षता में बिनोद बिहारी महतो की 102वीं जयंती समारोह मनाया गया।सर्वप्रथम बिनोद बाबू के चित्र पर माल्यार्पण कर उपस्थित साथियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।जयंती समारोह को राजेंद्र प्रसाद राजा,अमृत महतो,भरत दास,मनोज कुम्हार,कपील चौहान,सुरज भुइंया,सुशील कुमार,शाहिद अनवर,जागो तुरी सहित अन्य कई लोगों ने सम्बोधित किया।बिनोद बाबू के याद में दो मिनट का मोर्न धारण किया गया।