बलियापुर : धनबाद जिले के बलियापुर थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन दुकानों में हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय व्यापारी दहशत में हैं। बुधवार की रात आमटाल और आसपास के इलाके में चोरों ने एक साथ लगभग तीन दुकानों में धावा बोल दिया।चोरों ने दुकानों के शटर और ताले तोड़कर नकदी समेत कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। सुबह जब दुकानदारों ने दुकान खोली तो चोरी की जानकारी मिली, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पीड़ित दुकानदारों ने तुरंत बलियापुर थाना को सूचना दी।लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोगों में पुलिस की गश्ती व्यवस्था को लेकर नाराजगी देखी जा रही है। व्यापारियों ने मांग की है कि क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाई जाए और जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी हो, ताकि इलाके में सुरक्षा का माहौल बहाल हो सके।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।