धनबाद। स्वच्छता ही सेवा है— इसी संदेश को साकार करते हुए गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बुधवार को एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान बच्चों ने न केवल स्कूल परिसर बल्कि आसपास के क्षेत्रों की भी सफाई की। विद्यार्थियों ने झाड़ू लगाई, कचरा इकट्ठा किया और गंदगी हटाकर पूरे इलाके को स्वच्छ बनाया।अभियान का नेतृत्व समाजसेवी अविनाशी सिंह** ने किया, जबकि इस पहल में धनबाद नगर निगम और चेंबर ऑफ कॉमर्स का सक्रिय सहयोग रहा। विद्यार्थियों ने इस दौरान स्थानीय दुकानदारों से भी अपील की कि वे अपनी दुकानों के बाहर डस्टबिन रखें, ताकि कचरा इधर-उधर न फैले और क्षेत्र की सफाई बनी रहे।स्वच्छता अभियान की शुरुआत बड़ा गुरुद्वारा से हुई, जो रेडिसन ब्लू धनसर तक चला। नगर निगम के कर्मचारियों ने भी सफाई में हिस्सा लिया। अंत में बच्चों ने शानदार धुनों पर नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम का समापन किया और सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्राचार्य सुदीप ठाकुर, समाजसेवी अविनाशी सिंह,चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रमोद गोयल, और मैं हूं धनबाद की पूजा रत्नाकर मौजूद रहीं। सभी ने बच्चों के उत्साह और जिम्मेदारी की सराहना की।प्राचार्य सुदीप ठाकुर ने कहा कि “स्वच्छता केवल एक दिन का अभियान नहीं, बल्कि इसे जीवनशैली का हिस्सा बनाना चाहिए।” वहीं समाजसेवी अविनाशी सिंह ने कहा कि “बच्चों से बड़ा कोई प्रेरक नहीं— ये अभियान पूरे समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य करेगा। ”छात्र-छात्राओं ने भी संदेश दिया कि स्वच्छता से ही स्वस्थ और सुंदर समाज की नींव रखी जा सकती है।