झरिया : शहर में कानून-व्यवस्था को दुरुस्त रखने और आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए झरिया पुलिस ने शुक्रवार को व्यापक एंटी-क्राइम चेकिंग अभियान चलाया। भगतडीह स्थित दुखहरनी मंदिर के पास शुरू हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने पूरे शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, बाजारों, बस स्टैंड और संवेदनशील इलाकों में तैनात होकर सख्त जांच की।पुलिस टीम ने दोपहिया व चारपहिया वाहनों के कागजात की बारीकी से जांच की। हेलमेट और सीट बेल्ट पालन पर भी विशेष नजर रखी गई। इसी दौरान कई संदिग्धों की तलाशी ली गई और उन्हें रोककर पूछताछ की गई। पुलिस ने उनके पहचान पत्रों का सत्यापन भी किया।अभियान का नेतृत्व झरिया थाना प्रभारी शशि रंजन कुमार ने किया। उनके साथ बोरागढ़ ओपी प्रभारी निरंजन कुमार सिंह, घनुवाडीह ओपी प्रभारी पंकज कुमार व अन्य पुलिस बल शामिल थे।थाना प्रभारी शशि रंजन ने कहा कि ऐसे अभियान से अपराधियों में भय पैदा होता है और आम जनता को सुरक्षा का भरोसा मिलता है। उनका कहना है कि शहर में शांति और सुरक्षा बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और भविष्य में भी इसी तरह की चेकिंग लगातार जारी रहेगी।