धनबाद : नगर निगम ने दूसरे दिन भी अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए शुक्रवार सुबह-सुबह हीरापुर पार्क मार्केट रोड पर बड़ा अभियान चलाया। अभियान शुरू होते ही व्यापारियों और चैंबर के सदस्यों ने जमकर विरोध किया, लेकिन निगम की संयुक्त टीम कार्रवाई में डटी रही।पार्क मार्केट ग्राउंड में तीन अवैध दुकानों को तोड़ने के बाद आज सड़क पर फैले अतिक्रमण—ठेले, अवैध दुकानें और गलत तरीके से खड़े वाहनों—पर बुलडोज़र चला। लंबे समय से इलाके में लगने वाले भीषण जाम से राहत दिलाने के लिए निगम ने कड़ा कदम उठाया।टीम ने सड़क पर बढ़ाए गए शेड तोड़े, फुटपाथ और सड़क पर कब्जा जमाए ठेलों को जब्त किया और अवैध पार्किंग के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की। दुकानदारों को अंतिम चेतावनी दी गई कि दोबारा अतिक्रमण मिला तो भारी जुर्माना और जब्ती की कार्रवाई तय है।हीरापुर की जनता इस कदम को राहत के रूप में देख रही है, जबकि व्यापारियों में नाराज़गी जारी है।धनबाद में अतिक्रमण के खिलाफ यह अब तक की सबसे बड़ी मुहिम मानी जा रही है!