धनबाद : जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा विशेष एंटी क्राइम अभियान चलाया गया। इस दौरान ड्रंक एंड ड्राइव और अवैध धंधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। अभियान के तहत कुल 1379 वाहनों की जांच की गई, जिनमें नियमों का उल्लंघन करने वाले कई वाहनों को जब्त किया गया।पुलिस ने मादक पदार्थों और अवैध शराब की बिक्री पर भी प्रभावी कार्रवाई करते हुए संबंधित लोगों के खिलाफ कानूनी शिकंजा कसा। इसके साथ ही जिले में सक्रिय वांछित अपराधियों की तलाश तेज कर दी गई है।पुलिस प्रशासन ने बताया कि इस तरह के अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे, ताकि अपराध पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।