SP पाकुड़ द्वारा रद्दीपुर ओपी का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ओपी भवन की साफ-सफाई एवं सिरिस्ता अभिलेखों का रख-रखाव/संधारण का अवलोकन किया गया। अवलोकनोपरांत अभिलेखों/पंजियों का संधारण/रख रखाव संतोषजनक पाया गया। अन्य पाए गए त्रुटियों के निराकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। थाना में लंबित कांडों कि भी विस्तृत समीक्षा की गई एवं लंबित कांडों को त्वरित निष्पादन करने हेतु ओपी प्रभारी को निर्देशित किया गया।