सिमडेगा जिलान्तर्गत सिमडेगा पुलिस के द्वारा “ऑपरेशन रेड हंट: सिमडेगा पुलिस” के तहत् विशेष अभियान का आज ठीक दो माह पूर्ण हुआ। अब तक कुल 11 चरणों में 104 लाल वारंट निष्पादित हुए जिसके अन्तर्गत 51 लोगों को गिरफ्तार किया गया जिनपर 73 वारंट निर्गत थे, सत्यापन के क्रम में 19 लाल वारंटियों को मृत पाया गया जिनपर कुल 21 लाल वारंट निर्गत था, इनके लाल वारंट निष्पादन हेतु मृत्यु प्रमाण पत्र कोर्ट को समर्पित किया गया, 06 लाल वारंटियों ने ऑपरेशन रेड हंट के दबाव में माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण किया तथा 04 वारंटियों का लाल वारंट विभिन्न कारणों यथा पूर्व से जेल में बंद होने, स्थायी पता अन्य जिला का होने एवं कोर्ट से जमानत मिलने के कारण माननीय न्यायालय को वापस किया गया। इस प्रकार अब तक कुल 104 लाल वारंट का निष्पादन किया गया।”ऑपरेशन रेड हंट’ से पूर्व सिमडेगा जिलान्तर्गत कुल स्थायी (लाल) वारंटियों की सं०- 309 तथा अभियान अन्तर्गत चरणवार लाल वारंट का निष्पादनः-प्रथम चरण में गिरफ्तारी 10, वारंट 12दूसरे चरण में गिरफ्तारी 4,वारंट 5तीसरे चरण में गिरफ्तारी 9, वारंट 9चौथे चरण में गिरफ्तारी 5,वारंट 5पांचवे चरण में गिरफ्तारी 1. वारंट 1छठे चरण में गिरफ्तारी 1. वारंट 1सातवें चरण में गिरफ्तारी 7. वारंट 10आठवें चरण में गिरफ्तारी 1. वारंट 1नौवें चरण में गिरफ्तारी 5, वारंट 17दसवें चरण में गिरफ्तारी 02,वारंट 02ग्यारहवें चरण में गिरफ्तारी 06, वारंट 10कुल 51गिरफ्तारी 73 वारंट में।कुल मृत स्थायी वारंटी की संख्या – 19 जिनपर 21 वारंट निर्गत थेसिमडेगा 5 वारंट, 5 वारंटीटी०टांगर 1 वारंट, 1 वारंटीओड़गा 1 वारंट, 1 वारंटीरेंगारीह 1 वारंट,1 वारंटीबांसजोर 2 वारंट, 2 वारंटीकुरडेग 1 वारंट, 1 वरंटीबानो 6 वारंट, 5 वारंटीमहाबुआंग 1 वारंट, 1 वारंटीजलडेगा 1 वारंट, 1 वारंटीगिरदा 2 वारंट, 1 वारंटीवापस किए गए वारंट की सं० -3महाबुआंग 1 (पूर्व से दूसरे स्थायी वारंट में जेल में है)बांसजोर 1 (गुमला जिला का था)बानो 1 (पूर्व से रॉची जेल में है।)आत्मसमर्पण 6सिमडेगा 3पाकरटांड़ 1कुरडेग 1गिरदा 1जमानत मिलने के कारण वापसटी०टांगर 1अब तक कुल निष्पादित स्थायी वारंट की सं० -104कुल लाल वारंटियों की गिरफ्तारी 51