पटना स्थित टेक्नोलॉजी भवन में आज जमुई की विधायक श्रेयसी सिंह ने बिहार सरकार में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया। विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारी इस मौके पर मौजूद रहे।पदभार ग्रहण करने के बाद श्रेयसी सिंह ने अधिकारियों और शुभचिंतकों से मुलाकात की और सभी का अभिवादन स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी उनके लिए गर्व और सेवा का अवसर है।उन्होंने एनडीए नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि—“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, उसके लिए मैं हृदय से आभारी हूँ। बिहारवासियों की सेवा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।”श्रेयसी सिंह के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री बनने से प्रदेश के विकास को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।