
पटना में पुलिसकर्मियों ने मिलकर थाने के मालखाने से जब्त शराब की बोतलों को गायब कर दिया. सीसीटीवी कैमरे से पूरा पोल खुला. तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए शराब गायब होने के मामले में फिर एकबार बिहार पुलिस सवालों के घेरे में है. पटना के पाटलिपुत्र थाने के एक सब-इंस्पेक्टर और दो एएसआइ को शनिवार को सस्पेंड कर दिया गया. तीनों पर विभागीय कार्रवाई भी होगी. तीनों पर केस दर्ज कर लिया गया है. जब्त शराब को लापरवाही से रखने का आरोप तीनों पर है. मामला शराब की जब्त बोतलों को गायब करने का है एक दारोगा और दो एएसआइ सस्पेंडशनिवार को पाटलिपुत्र थाने के एक सब इंस्पेक्टर व दो एएसआइ को निलंबित कर दिया गया है. इनमें सब इंस्पेक्टर आशा कुमारी व एएसआइ पंकज कुमार व राजेश कुमार शामिल हैं. इन तीनों पर विभागीय कार्रवाई भी होगी. साथ ही इन तीनों पर एफआइआर दर्ज की गयी है. आशा पर शराब को लापरवाही से रखने का आरोप है. एएसआइ राजेश पर शराब गायब करने व उसमें सहयोग करने का आरोप पंकज पर है.