धनबाद: धनबाद में नगर निगम की सफाई एजेंसी रेमकी के करीब 550 सफाईकर्मियों की जनता श्रमिक संघ के बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल के दूसरे दिन आज झरिया विधायक सह जनता श्रमिक संघ की महामंत्री रागिनी सिंह धरना स्थल पर पहुंचीं और सीधे आंदोलनरत कर्मियों से मुलाकात की। बस स्टैंड परिसर में चल रहे इस धरने में रागिनी सिंह ने सफाईकर्मियों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।रागिनी सिंह ने कहा कि रेमकी कंपनी द्वारा पुराने कर्मचारियों को हटाकर नए कर्मियों की बहाली, दो कैटेगरी में वेतन भुगतान और अधिकारों का हनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने विशेष रूप से सड़क हादसे में मृत सफाईकर्मी के परिजनों को अब तक मुआवजा और मृतक की पत्नी को नौकरी नहीं दिए जाने पर नाराजगी जताई।