राँची पुलिस ने ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत जगरनाथपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से गुम हुए करीब 50 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। तकनीकी विश्लेषण के आधार पर मोबाइल की लोकेशन की जानकारी प्राप्त की गई और मोबाइल उनके असली धारकों को आज थाना परिसर में लौटाए गए। इस अवसर पर एक मोबाइल वितरण समारोह का आयोजन किया गया।मौके पर सिटी एसपी पारस राणा,थानेदार सह इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।सिटी एसपी ने बताया कि थाना क्षेत्र में अलग-अलग इलाकों से गुम हुए करीब 50 मोबाइल को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत अभियान चलाकर मोबाइल की बरामदगी की है। तकनीकी विश्लेषण के आधार पर मोबाइल के लोकेशन की जानकारी लेने के बाद पुलिस की अलग-अलग टीमों को इसे बरामद करने की जिम्मेदारी दी गई थी।बताया कि आज पूरी तरह जांच पड़ताल और गुम हुए मोबाइल धारक से उपलब्ध कराए गए कागजात और तकनीकी जांच के बाद 25 लोगों को उनके मोबाइल दे दिया गया है