रांची : नशे के खिलाफ रांची पुलिस का बड़ा ऑपरेशन, चार गिरफ्तार, भारी मात्रा में ब्राउन शुगर जब्तरांची : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशे के कारोबार पर कड़ा प्रहार किया है। एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में विशेष छापामार टीम ने बीती रात कई जगह छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में अनिकेत कुमार उर्फ सिनु, उसकी पत्नी अनीशा कुमारी उर्फ अन्नु, अमित कुमार सोनी उर्फ अमित सोनी और सोनू कुमार शामिल हैं।छापेमारी के दौरान कुल 33.18 ग्राम ब्राउन शुगर, 5.82 लाख रुपये नकद, एक स्कॉर्पियो और एक स्कूटी जब्त की गई। अमित सोनी के घर से कपड़ों के बीच छिपाई गई ब्राउन शुगर मिली, जबकि अनिकेत और सोनू के घर से भी बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद हुई। अनिकेत की पत्नी अनीशा के बिस्तर से 5.82 लाख रुपये नकद जब्त किए गए, जिन्हें नशे की बिक्री से अर्जित बताया गया।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सुखदेवनगर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। अनिकेत और अमित के खिलाफ पहले भी लूट, मारपीट, छेड़खानी समेत कई मामले दर्ज हैं। इस कार्रवाई से नशे के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई का संदेश गया है।