रांची पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अवैध मादक पदार्थ गांजा की खरीद-बिक्री करने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।यह कार्रवाई सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के किशोरगंज रोड नंबर 09 में की गई।रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को 13 दिसंबर 2025 को शाम करीब 5 बजे सूचना मिली थी कि उक्त इलाके में एक घर के पास अवैध मादक पदार्थों का कारोबार हो रहा है।सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।टीम ने मौके पर पहुंचकर एक पुरुष और एक महिला को गांजा के साथ रंगे हाथों पकड़ा।आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके कमरे से 1.010 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपियों ने खुद स्वीकार किया कि वे यह गांजा बेचने का काम करते हैं।बरामदगी की सूची:●गांजा: 1.010 किलोग्राम●नकदी: 7,520 रुपये●पैकिंग प्लास्टिक, मोमबत्ती, दो माचिस●इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन (बोल्ट कंपनी)●एक काले रंग की TVS NTORQ स्कूटी●एक काले रंग का Realme Narzo मोबाइल फोनआरोपियों को NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। सुखदेवनगर थाने में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।रांची पुलिस ने इस सफल कार्रवाई के लिए टीम को बधाई दी है और मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान जारी रखने का संकल्प दोहराया है।