रांची : राज्य में 38 करोड़ रुपये से अधिक के शराब घोटाले के मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने दो वरिष्ठ IAS अधिकारियों मनोज कुमार और मुकेश कुमार को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है। दोनों अधिकारियों को ACB मुख्यालय में बुलाया गया है, जहां उनसे विस्तार से पूछताछ की जाएगी।जानकारी के अनुसार, मनोज कुमार और मुकेश कुमार पहले उत्पाद विभाग में सचिव रह चुके हैं। वर्तमान में मनोज कुमार समाज कल्याण विभाग में सचिव हैं, जबकि मुकेश कुमार योजना एवं विकास विभाग में सचिव पद पर तैनात हैं। एसीबी की टीम द्वारा उनकी भूमिका और घोटाले में शामिल संभावित कार्रवाइयों की जांच की जाएगी।