रांची : आगामी दुर्गा पूजा को देखते हुए झारखंड पुलिस ने राज्यभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। पुलिस महानिदेशक (DGP) अनुराग गुप्ता ने आदेश जारी करते हुए कहा कि 20 सितंबर से 4 अक्टूबर तक सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियाँ रद्द कर दी गई हैं, ताकि राज्य में किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए पर्याप्त बल की तैनाती सुनिश्चित की जा सके।त्योहार के दौरान भीड़-भाड़ वाले इलाकों, संवेदनशील पूजा पंडालों, और अति संवेदनशील स्थलों पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी। डीजीपी ने स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था में खलल डालने की किसी भी कोशिश को सख्ती से कुचला जाएगा। साथ ही सभी जिला प्रशासन को अलर्ट मोड में रहने और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।पुलिस मुख्यालय ने आम जनता से भी अपील की है कि वे त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।