रांची : झारखंड की प्रभारी पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) तदाशा मिश्रा 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने जा रही हैं और सरकार उन्हें सेवा विस्तार देने की योजना नहीं बना रही है। इस बीच, नए डीजीपी की नियुक्ति को लेकर राज्य सरकार के स्तर पर मंथन तेज हो गया है।तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों — अनिल पालटा, प्रशांत सिंह और एमएस भाटिया — के नाम इस बार चर्चा में हैं। जनवरी 2025 में राज्य सरकार ने एक समिति गठित की है जो डीजीपी के चयन की अनुशंसा करेगी। इसी समिति की सिफारिश पर पूर्व में अनुराग गुप्ता को डीजीपी नियुक्त किया गया था, जो राज्य में पहली बार यूपीएससी के बजाय राज्य सरकार की समिति द्वारा चयन का मामला था।यदि समय रहते नए डीजीपी का चयन नहीं हो पाता है, तो संभावना है कि नियमित डीजीपी नियुक्ति तक किसी वरिष्ठ अधिकारी को प्रभार सौंपा जाएगा। फिलहाल तदाशा मिश्रा डीजीपी के प्रभार में हैं और उनकी सेवा 31 दिसंबर तक रहेगी।